• diet.balrampur@gmail.com
  • +91 05263233890, 7376270442

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में दिनांक 21- ०6 -2023 को नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डायट प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त प्रवक्ता व डायट के अन्य कर्मचारियों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया।

प्रभारी डायट प्राचार्य श्री गोविन्द राम सर व प्रवक्ता एवं अन्य कर्मचारी

डायट प्रवक्ता श्री चंद्रमणि मिश्र द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया साथ ही योग से होने वाले लाभ के विषय में बताया | इन योगों में सूर्य नमस्कार के 12 आसनों के बारे में बताया और कराया गया इन आसनों से शरीर का संपूर्ण व्यायाम हो जाता है, इसके बाद प्राणायाम योग कराया गया इसके मुख्य उद्देश्य शरीर में ऊर्जा का वहन करने वाले मुख्य स्रोतों का शुद्धिकरण करना तथा तनाव चिंता से मुक्ति मिलती है। इसके पश्चात भुजंगासन कराया गया जो सूर्य नमस्कार के सातवें नंबर का योग है

डायट प्रवक्ता एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा योग करते हुए |

इससे पीठ की मांसपेशियों को स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी व लाभकारी है। इसके पश्चात ताड़ासन योग कराया गया जो रोजाना अभ्यास से शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है इसको करने से पाचन तंत्र सही रहता है ,कब्ज की समस्या दूर होती है।

सभी योगाभ्यास करने के पश्चात सभी लोगों को अपने घर ,परिवार ,आस-पास पड़ोस एवं समाज के लोगों को योग के प्रति जागरूक करने हेतु सुझाव दिए गए साथ ही साथ लोगों को उसके लाभ के बारे में बताएं जिससे घर ,परिवार और समाज स्वस्थ रहेगा तो एक स्वस्थ भारत का निर्माण होगा जहां पर सभी लोग स्वस्थ व निरोग रहेंगे | एक महान यूनानी दार्शनिक अरस्तू ने कहा था कि ''एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है|'' एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवन हेतु प्राणायाम योग का महत्व भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी है|मनुष्य के शरीर मन एवं आत्मा को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने में योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी " योग करें और निरोग रहे" इसी नारे के साथ योगाभ्यास का समापन हुआ ।

शिक्षक संकुल कार्यशाला

जनपद बलरामपुर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन के क्रम में जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन होटल जय पैलेस बलरामपुर में दिनांक 21- 8 -2023 को आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ हुआ|

सेशन की शुरुआत एसआरजी श्रीमती प्रतिमा सिंह द्वारा मोटिवेशनल वीडियो दिखाया गया| निपुण भारत मिशन की एकेडमिक्स स्ट्रैटेजिक के अंतर्गत SRG आलोक शर्मा द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संकुल बैठक पर सत्र लिया गया जिसमें साप्ताहिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई |सभी शिक्षक साथी, अध्यापकों को मोटिवेट करने और उनके मोबाइल में दीक्षा एप, रीड अलांग ऐप डाउनलोड करके उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए|

प्रेरक सत्र के अंतर्गत डायट प्राचार्य द्वारा शिक्षण संकुल की उत्पत्ति महत्व कार्य एवं दायित्व के बारे में चर्चा की गई प्राचार्य द्वारा कहा गया कि हम साथी एक टीम है,सभी की जिम्मेदारी है कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा देना है| उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चों को आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान नहीं है| उत्तर प्रदेश में दो करोड़ बच्चे विद्यालय में अध्यनरत हैं हमें निपुण विद्यालय निपुण ब्लॉक तथा निपुण जिला बनना है इसके लिए आप सभी टीम भावना से मिलकर कार्य करें| शिक्षण संकुल द्वारा बैठक की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई| प्रभावी शिक्षण संवाद टूल द्वारा शिक्षण संकुल बैठकों में 10 पॉइंट टूल किट के संबंध में उत्कृष्ट संकुल शिक्षक डॉक्टर सुबोध श्रीवास्तव के द्वारा सत्र लिया गया |डीसीएमआईएस श्री अंकुर मिश्रा द्वारा यू डायस प्लस से संबंधित सत्र का संचालन किया गया | डीसी प्रशिक्षण श्री मोहित देव द्वारा दीक्षा से संबंधित सत्र लिया गया| डीसी सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों संबंधित सत्र लिया गया प्रभावी व प्रेरणादाई संस्कृति संबंधी सत्र एसआरजी आलोक शर्मा द्वारा मोटिवेशनल वीडियो के माध्यम से कराया गया अंत में प्रतिमा सिंह द्वारा शिक्षा मंत्री का वीडियो संदेश दिखाकर सत्र की समाप्ति की गई |सत्र के समापन के अवसर पर डायट प्राचार्य द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने हेतु एक शपथ ग्रहण कराया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया इस अवसर पर डायट प्रवक्ता श्री गोविंद कुमार ,श्री पवन कुमार वर्मा ,श्री चंद्रमणि मिश्र, श्री राजकुमार ,श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती सपना वर्धन, अब्दुल बद्दू, सुरेंद्र सिंह ,वेद प्रकाश चौरसिया, विजय निगम ,आशीष कुमार तथा मंच संचालन कर रहे महमूद उल हक व अरुण मिश्रा इस अवसर पर सभी डीसी खंड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखंड बलरामपुर सदर गैसडी , गैडास बुजुर्ग के सभी शिक्षण संकुल उपस्थित रहे ।

अंत में प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षण संकुल को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ अपनी विद्यालयों को निपुण बनाने तथा अन्य विद्यालयों को निपुण बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। इस कार्यशाला से संबंधित संकुल शिक्षकों को अपनी विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने में काफी सहयोग मिलेगा।

माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण

स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर डायट में माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय एवं और शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार दिनांक 28-०8-2023 को किया गया | प्रशिक्षण का शुभआरंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री हिफज़ुर्रहमान सर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

उद्घाटन सत्र के बाद सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय डायट प्राचार्य सर को दिया उन्होंने प्रशिक्षण में सभी को पूर्ण मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए बच्चों तक इसका असर पहुंचने के लिए कहा विज्ञान प्रशिक्षण में डाइट के नोडल प्रवक्ता डॉक्टर त्रिपुरारी पूजन संदर्भदाता श्री आशीष वर्मा, श्री मनीष यादव , श्री लाल बहादुर ने पहले दिवस के सत्र का संचालन किया| गणित के नोडल प्रवक्ता श्रीमती सपना वर्धन संदर्भदाता श्री अनुज कुमार, श्री रमेश कुमार व श्री मती दीपिका ने सत्र का संचालन किया| अंग्रेजी प्रशिक्षण में डायट के नोडल प्रवक्ता श्री वेद प्रकाश चौरसिया संदर्भदाता श्री रवि पटेल, श्री अजय कुमार व् लक्ष्मी ने विभिन्न सत्रों में अपनी सहभागिता दिखाई| इस सत्र के दौरान समस्त प्रवक्ता मौजूद थे| संदर्भदाताओं द्वारा राजकीय विद्यालयों के गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों को विद्यालयों में गतिविधि पर आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया साथ ही साथ इन विषयों के शिक्षण उद्देश्यों के विषय में चर्चा की गई|

संदर्भदाता द्वारा ट्रेनिंग देते हुए |

गणित विषय के प्रशिक्षक श्री मती सपना वर्धन ने सरल सूत्रों के माध्यम से व्यावहारिक तरीके से गणित को आसानी से समझाया वह बच्चों को आसानी से सिखाया जाए विज्ञान विषय के प्रशिक्षक डॉक्टर त्रिपुरारी पूजन ने शिक्षकों को विज्ञान पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से आसानी से समझाया जाए वह करके सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए |विज्ञान के अन्य प्रशिक्षक श्री आशीष वर्मा, श्री लाल बहादुर ने सजीवों में विविधता विद्युत का चुंबकीय प्रभाव, कार्बन के योग तथा प्रकाश का परावर्तन आदि विषयों पर विशेष चर्चा की साथ ही अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षक श्री वेद प्रकाश चौरसिया ने सरलता से अंग्रेजी व्याकरण को बच्चों को समझाने पर जोर दिया

सत्र के अंत में डायट प्राचार्य श्री हिफज़ुर्रहमान सर ने शिक्षकों से कहा कि आप लोगों ने प्रशिक्षण में जो कुछ सीखा उसका उपयोग अपने अपने विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सिखाएं और उनको अधिक से अधिक करके सिखने का अवसर दें ।

डायट प्राचार्य श्री हिफज़ुर्रहमान सर द्वारा शिक्षकों को मोटिवेट करते हुए |

जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गोविंद राम ने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को करके सीखने का अवसर दें जिससे वह अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकें इसी के साथ बच्चों में बुनियादी कौशल विकसित करने हेतु प्रेरित किया।

अंत में प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षकों को डायट प्राचार्य श्री हिफज़ुर्रहमान सर ने प्रमाण पत्र वितरित किये|

नवाचार एव बेस्ट प्रेक्टिसेज प्रतियोगिता

जिला शिक्षा में प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में बृहस्पतिवार दिनांक 14.09.2023 को नवाचार व बेस्ट प्प्रेक्टिसेज से संबंधित टीएम मेले का आयोजन किया गया | इसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं, माध्यमिक स्तर के शिक्षक व शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया|

नवाचार TLM मेले का शुभारंभ आदरणीय डायट प्राचार्य श्री हिफ़जुर्रहमान सर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया| उन्होंने टीएम मेले के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी। मेले में विभिन्न प्रकार के मॉडल शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया | जिसके मूल्यांकन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें एम् ०एल० के० पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ० राम रईस ,कुमारी कृतिका तिवारी व डॉo लवकुश पांडे द्वारा किया गया।

आदरणीय डायट प्राचार्य श्री हिफ़जुर्रहमान सर द्वारा व दीप प्रज्वलित करते हुए|

मेले में सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज की शिक्षिका शुभि ने मात्रा ज्ञान पर आधारित TLM प्रस्तुत किया व उसके प्रयोग के बारे में बताया| राजकीय इंटर कॉलेज गैसडी के शिक्षक आनंद शुक्ला ने अंग्रेजी अनुवाद पर आधारित TLM प्रस्तुत किया, लाल बहादुर वर्मा ने विद्युत चुंबकीय तरंगों पर आधारित मॉडल बनाया व उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। परिषदीय विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों शिक्षकों द्वारा मॉडल प्रस्तुत किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय कटिया बलरामपुर के शिक्षक अभिषेक पांडे ने मैजिक बोर्ड के बारे में बताया कहा कि यह एक बहुउद्देशीय मॉडल है जिसके माध्यम से बच्चो को सिखाने के लिए बहुत अछे से प्रयोग किया जाता है| उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर कला, उतरौला, बलरामपुर के शिक्षक श्री रविकांत चौधरी ने Li Fi वर्किंग मॉडल का पूरा नाम लाइट फिडेलिटी या एक हाई स्पीड ऑप्टिकल वायरलेस तकनीक है, जिसके द्वारा इंटरनेट व साउंड को हम लाइट की स्पीड से सेकंड में कर सकते हैं |भविष्य का मॉडल प्रस्तुत किया।

सत्र के अंत में डायट प्राचार्य श्री हिफज़ुर्रहमान सर ने शिक्षकों से कहा कि आप लोगों ने प्रशिक्षण में जो कुछ सीखा उसका उपयोग अपने अपने विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सिखाएं और उनको अधिक से अधिक करके सिखने का अवसर दें ।

प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये tlm के विषय में बताते हुए |

कंपोजिट विद्यालय लालबोझी नवीन, तुलसीपुर के विद्यालय के शिक्षक श्री अभिमन्यु सिंह ने हवा में तैरती हुई ट्रेन जो प्रोथापन व प्ररोदन पर आधारित हाई स्पीड नवीकरणीय ऊर्जा पर चलने वाली ट्रेन बनाया जो प्रदूषण रहित है। कंपोजिट विद्यालय कन्या तुलसी नगर की सहायक अध्यापिका कुसुम कुमारी द्वारा प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को reusable इवैल्यूएशन बुक के माध्यम से बच्चों को सिखाया यह विशेष रूप से उपचारात्मक शिक्षण हेतु बहुत प्रभावी TLM है कंपोजिट विद्यालय देवरिया श्रीदत्तगंज की शिक्षिका गुंजन श्रीवास्तव द्वारा भारत और उसकी राजधानियां से संबंधित TLM प्रस्तुत किया इसके साथ कंचों की गोलियों की सहायता से जोड़ व घटाओ की संक्रिया बच्चों को सीखने के लिए बनाया गया जो बहुत ही प्रभावी रहा |उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया की शिक्षिका रिशु पांडे द्वारा बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु माडल बनाया जो बेसिक के बच्चे कान्वेंट के बच्चों के बराबर आत्मविश्वासी बन सके| कम्पोजिट स्कूल सेखुइया के शिक्षक श्री रमजान अली द्वारा शून्य निवेश पर आधारित प्रोजेक्टर बनाया |इस प्रोजेक्टर से क से ज्ञा तक के अक्षर सिखाया जाता है| जोड़ -घटाव मशीन जो बच्चों की अवधारणा को बिल्कुल स्पष्ट कर देती है। इस प्रकार शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया गया और निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा टीएम का अवलोकन कर अंक प्रदान किया गया अंकों के आधार पर माध्यमिक उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्तर के TLM को प्रथम व द्वितीय तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया।

माध्यमिक स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज गैसडी के शिक्षक श्री लाल बहादुर के मॉडल को पहला स्थान, राजकीय विद्यालय दादी चौरा के शिक्षक श्री आशीष वर्मा के मॉडल को दूसरा व बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के शिवांस पांडे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

आदरणीय डायट प्राचार्य श्री हिफ़जुर्रहमान सर द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देते हुए|

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में कंपोजिट विद्यालय कन्या तुलसीपुर की शिक्षिका कुसुम कुमारी के द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रथम स्थान ,उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर कला, उतरौला के शिक्षक श्री रविकांत चौधरी के मॉडल को द्वितीय स्थान व् उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया की शिक्षिका श्रीमती रिशु पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ |इसी क्रम में प्राथमिक स्तर के शिक्षक रमजान अली को के मॉडल को प्रथम स्थान व प्राथमिक विद्यालय कटिया ,बलरामपुर के शिक्षक श्री अभिषेक पांडे के मॉडल को द्वितीय स्थान तथा कंपोजिट विद्यालय देवरिया श्रीदत्तगंज कि शिक्षिका श्रीमती गुंजन श्रीवास्तव द्वारा बनाये गये माडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

आदरणीय प्राचार्य महोदय जी द्वारा स्मृति चिन्ह देते हुए

TLM मेले में आए हुए समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों आदरणीय प्राचार्य महोदय जी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ पुरुस्कार दिया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | मूल्यांकन समिति के सदस्यों को आदरणीय प्राचार्य महोदय जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ|

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय विज्ञान व गणित किट आधारित प्रशिक्षण

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय विज्ञान व गणित किट का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है | संदर्भदाताओं द्वारा गणित किट का प्रयोग करते समय सावधानियां के बारे में चर्चा की गई और विज्ञान किट का प्रयोग शिक्षक अपने शिक्षण में किस प्रकार प्रभावी ढंग से कर सकता है |

इस पर चर्चा की गई इसके बाद विज्ञान किट में उपलब्ध सामग्री के आधार पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों से समूह कार्य कराया गया | राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भदाताओं द्वारा संचालित विज्ञान व गणित को प्रभावी माध्यम से शिक्षण करते हुए बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ा पाए तथा रुचिकर शिक्षण कर पाए इस पर चर्चा की गई| इसके पश्चात श्री पवन कुमार वर्मा द्वारा मानव निर्मित रेसे परमाणु की संरचना सूक्ष्म जीवों का सामान्य परिचय आदि विषय पर प्रकाश डालते हुए विषय वस्तु को समझाया गया| द्वितीय सत्र में श्री वीरेंद्र बहादुर द्वारा जंतुओं में जनन फसल उत्पादन बल एवं दाब पर विभिन्न प्रयोग के माध्यम से चीजों को स्पष्ट करते हुए, अपने सत्र को संचालित किया गया | तृतीय सत्र में पवन कुमार वर्मा प्रवक्ता डाइट द्वारा विद्युत धारा कार्बन और उसके यौगिक ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत आज के बारे में चर्चा करते हुए प्रतिभागियों से समूह वर्क करते हुए तृतीय दिवस के प्रशिक्षण के अंतिम सत्र को संचालित किया गया गणित किट प्रशिक्षण में संदर्भदाताओं ने प्रथम बैच में तुलसीपुर, शिवपुरा तथा रेहरा बाजार विकासखंड से आए हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। ।प्रशिक्षण के अंतिम सत्र सभी प्रतिभागियों से फीडबैक लेते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत कराया गया l प्राचार्य महोदय जी द्वारा प्रशिक्षण हाल में पहुंचकर प्रशिक्षण की स्थिति का जायजा लिया गया तथा अपने ओजपूर्ण संबोधन से सभी का मार्गदर्शन किया गया इसके उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की गई इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विकासखंड श्री दत्त गंज, गैनसडी, तुलसीपुर व बलरामपुर देहात के कुल 100 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया| प्राचार्य महोदय जी के मार्गदर्शन में विज्ञान नोडल श्री त्रिपुरारी पूजन, गणित नोडल श्रीमती सपना वर्धन द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया तथा मौके पर अन्य प्रवक्ता श्री पवन वर्मा, श्री गोविंद कुमार ,श्री अब्दुल वदूद के साथ-साथ अन्य प्रवक्ता भी मौजूद रहे|

स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 334 विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

जनपद- बलरामपुर में चयनित 334 विद्यालयों में शिक्षकों का स्मार्ट क्लास संचालन हेतु शिव नाडर फाउंडेशन के द्वारा तीन दिवसीय शिक्षा इनिशिएटिव के द्वारा बलरामपुर जनपद के सभी विकास खण्ड के 2-2 ARP को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कुल 02 एसआरजी, 18 एआरपी तथा 02 ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक की ICT शिक्षण प्रशिक्षण में सहभागिता रही। दिनांक 25 सितंबर 2023 को डायट प्रशिक्षण भवन, बलरामपुर में शुभारंभ हुआ। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कल्पना देवी के द्वारा सरस्वती पूजन करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया तथा सभी उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर्ताओं को आईसीटी का महत्व बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कल्पना देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए|

इस अवसर पर शिव नाडर फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर बलरामपुर श्री मिर्ज़ा शीरान के द्वारा कहा गया की ICT के द्वारा शिक्षण पद्दति से बच्चों के अधिगम स्तर में वृद्धि होगी। डायट प्रवक्ता श्रीमती सपना वर्धन तथा जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री निरंकार पाण्डेय उपस्थित रहे। राज्य स्तर से लेवल 1 का प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले से DIET प्रवक्ता श्री पवन कुमार वर्मा, SRG आलोक कुमार शर्मा तथा एकेडमिक रिसोर्स पर्सन श्री अवधेश कुमार मिश्रा जी के द्वारा अब जिले स्तर पर लेवल 2 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसे ब्लॉक स्तर पर लेवल 3 प्रशिक्षण शिक्षको को प्रशिक्षण प्राप्त किए एआरपी के द्वारा दिया जाएगा।

शिव नाडर फाउंडेशन के जिला समन्वयक गोंडा दिवेश प्रताप सिंह के द्वारा ICT के द्वारा संचालन के बारे में ARP को प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर शिव नाडर फाउंडेशन के स्कूल मेंटर्स श्रीमती कुसुम तथा श्रीमती सत्यावती भी उपस्थित रहे |

गांधी जयंती [2 अक्टूबर]

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर डायट के प्रवक्तागण व अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए | सुबह 8:00 बजे श्री त्रिपुरारी पूजन द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान हुआ | इसके बाद सभी प्रवक्ता व अन्य कर्मचारी संथान के कमरे में बैठकर रामधुन व गीत गाया 9:00 बजे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित करते हुए प्रवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे |

महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात प्रवक्तागण व अन्य कर्मचारी

श्री राजकुमार द्वारा विस्तृत रूप से महात्मा गांधी वी लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में और उनके द्वारा किए गए कार्यों चर्चा की गई तथा प्रवक्ता श्री गोविंद कुमार द्वारा महात्मा गांधी के विचार वर्तमान समय में कितने प्रासंगिक हैं इस पर चर्चा करते हुए लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्ष व निर्णय लेने की क्षमता के विषय में बताये इसके पश्चात त्रिपुरारी पूजन द्वारा गांधी जी की शिक्षा व्यवस्था वर्तमान शिक्षा व्यवस्था किस प्रकार से प्रभावित है, इस पर चर्चा की गई तथा अन्य प्रवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और कार्यक्रम का समापन किया गया |

स्पेल बी प्रतियोगिता

निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में डायट प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान सर के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों हेतु स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित की गई यह प्रतियोगिता दो स्तरों पर आयोजित हुई |

स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे

प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड के साथ प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही साथ प्राथमिक स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड के साथ प्रमाण पत्र दिया गया तथा अन्य बच्चों को जो इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया उनको सांत्वना पुरस्कार प्रमाण पत्र के रूप में डायट प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान सर द्वारा दिया गया|

डायट प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान सर द्वारा बच्चों को शील्ड के साथ प्रमाण पत्र देते हुए

जनपद स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर से चयनित प्राथमिक स्तर से दो एवं उच्च प्राथमिक स्तर से दो कुल चार बच्चे एक विकासखंड से पूरे जनपद से 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया| इस अवसर पर प्रतियोगिता के नोडल खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री रामचंद्र मौर्य, संयोजक वेद प्रकाश चौरसिया प्रवक्ता डायट बलरामपुर के साथ-साथ डायट के अन्य प्रवक्ता भी मौजूद रहे|

प्रशिक्षण कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षकों हेतु गणित व विज्ञान किट

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में आदरणीय प्राचार्य महोदय जी के निर्देशन में तीन दिवसीय गणित व विज्ञान किट का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।जिसमें जनपद के विभिन्न विकासखंडो से कुल 200 के सापेक्ष 187 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

संदर्भदाता द्वारा गणित किट के बारे में बताते हुए

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कुल चार सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम सत्र में संदर्भदाता श्री राजेश कुमार द्वारा जियो बोर्ड के उपयोग से विभिन्न आकृतियों पर चर्चा की गई। टी ब्रेक के बाद द्वितीय सत्र में संदर्भ दाता श्री विजय जायसवाल द्वारा गणित किट में उपलब्ध संख्या कार्ड के द्वारा गुणा की संकल्पना पर खेल विधि द्वारा विस्तृत परिचय कराया गया। लंच ब्रेक के बाद तृतीय सत्र में श्री विजय जायसवाल द्वारा कोरूगेटेड सीट के माध्यम से चतुर्भुजों के प्रकार पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता भी रही ।दिवस के अंतिम सत्र में संदर्भ दाता प्रदीप बाजपेई जी द्वारा गणित किट में उपलब्ध 3D नेटो के माध्यम से घन, घनाभ, शंकु, बेलन आदि आकृतियों के आयतन तथा पृष्ठीय क्षेत्रफल पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान जी,नोडल (गणित) श्रीमती सपना वर्धन तथा नोडल (प्रशिक्षण) श्री पवन कुमार वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

योग प्रतियोगिता

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में जनपद स्तरीय दो दिवसीय योग प्रतियोगिता आयोजन किया गया | प्रथम दिवस दिनांक 13/10/ 2023 को विभिन विकासखंडो से कुल ३५ महिला शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया |

महिला प्रतिभागियों द्वारा योग करते हुए

प्रतिभागियों के योग प्रदर्शन का मूल्याकन जनपद स्तर पर गठित तीन सदस्यों {महिला योग विशेषज्ञ} की टीम द्वारा मूल्यांक कराया गया| तीनो सदस्यों के सम्मिलित मूल्याकन के पश्चात श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान वर्षा पाठक, प्राथमिक विद्यालय अमरहवा बलरामपुर को प्राप्त हुआ | द्वितीय दिवस दिनांक 14.10.2023 को विभिन विकासखंडो से कुल 40 पुरूष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया |

पुरुष प्रतिभागियों द्वारा योग करते हुए

प्रतिभागियों के योग प्रदर्शन का मूल्यांकन जनपद स्तर पर गठित तीन सदस्यों { पुरुष योग विशेषज्ञ} द्वारा मूल्यांकन कराया गया | तीनो सदस्यों के सम्मिलित मूल्यांकन के पश्चात श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान विकास, कंपोजिट विद्यालय को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ | प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक व शिक्षिका को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा किया जाएगा।

सुरक्षा संरक्षा प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान सर द्वारा माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीपप्रज्वलन करके किया |

नोडल प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा प्री- टेस्ट का लिंक सभी शिक्षको को भेजा गया सभी ने अपना -अपना रजिस्ट्रेशन किया इसके फलस्वरुप सत्र को आगे बढ़ते हुए विद्यालय स्तर पर होने वाली समस्याओं एवं उसके रोकथाम के लिए नोडल प्रवक्ता द्वारा कुछ आम बिंदुओं पर चर्चा किया गया इसके बाद टी ब्रेक हुआ ।के पुन:वाद में सत्र का संचालन प्रशिक्षक सिद्धनाथ पांडे के द्वारा किया गया जिन्होंने विद्यालय भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण बनाने पर चर्चा किया। इस प्रकार प्रथम दिवस का प्रशिक्षण समाप्त हुआ ।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस को सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण में द्वितीय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर नोडल प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्वस्थ रहने से संबंधित पोषक तत्वों के विषय में एवं स्वास्थ्य स्वच्छता संबंधित विभिन्न आयामों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी द्वारा स्वास्थ्य के विषय में बताते हुए

इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग के तरफ से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर घंटा से शिक्षकों को संबोधित किया और टीकाकरण पोषण एवं सेनिटेशन से संबंधित विषय पर प्रतिभागियों से चर्चा किया प्रशिक्षक बृजेश कुमार द्विवेदी सिद्धनाथ पांडे प्रशिक्षण कक्षा में कई गतिविधियां कराई गई और उसका प्रस्तुतीकरण कराया गया इसी के साथ द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण समाप्त हुआ | तृतीय दिवस का प्रशिक्षण का प्रथम सत्र का संचालन नोडल प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा किया गया आपदा क्या है और आपदा के प्रकार आपदा के प्रबंधन के विषय में प्रतिभागियों को बताया इसके बाद प्रशिक्षक सिद्धनाथ पांडे द्वारा नेचुरल डिजास्टर जैसे बढ़ लैंडस्लाइड आदि चीजों पर चर्चा किया गया |

प्रशिक्षक बृजेश द्विवेदी द्वारा गतिविधि कराई गई और इसका प्रस्तुतिकरण कराया गया इसी दौरान प्रशिक्षण कक्षा में अग्निशमन अधिकारी अंकित कुमार द्वारा आग लग जाने पर उसकी रोकथाम

आग लगाकर डेमो के रूप में बुझाकर दिखाते हुए

कैसे करेंगे और आग बुझाने का कार्य कैसे करेंगे इस विषय पर विस्तृत जानकारी उनके द्वारा दिया गया और आग लगाकर डेमो के रूप में बुझा कर दिखाई भी गया इस प्रकार तृतीय दिन का प्रशिक्षण कार्य समाप्त हुआ।

चतुर्थ दिवस का प्रथम सत्र का संचालन डायट प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा किया गया तथा रोड से संबंधित होने वाली घटनाओं की रोकथाम के विषय में बताएं इसके बाद द्वितीय सत्र में प्रशिक्षक श्री सिद्धनाथ द्वारा यातायात नियमों एवं संकट के विषय में चर्चा शिक्षको से चर्चा किया गया।

परिवहन विभाग से आरटीओ श्री अरविंद कुमार यादव जी यातायात के बारे में बताते हुए

इसी दौरान परिवहन विभाग से आरटीओ श्री अरविंद कुमार यादव जी का आगमन हुआ उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर नोडल प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा किया गया आरटीओ सर द्वारा यातायात सुरक्षा शपथ दिलाया गया और रोड पर चलने से रोड पर चलने की सही नियम और संकेत को विस्तृत रूप में चर्चा किया गया इसी कड़ी में परिवहन विभाग से आए आर आई श्री प्रदीप कुमार द्वारा परिवहन से संबंधित रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस आज महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया इस समय परिवहन विभाग के श्री अतुल कुमार जायसवाल श्री अनवर उपस्थित रहे अंत में सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और चतुर्थ दिवस का प्रशिक्षण समाप्त हुआ।

पंचम दिवस का प्रशिक्षण का प्रारंभ प्रशिक्षक बृजेश द्विवेदी के द्वारा किया गया प्रशिक्षक द्वारा साइबर बुलिंग एवं साइबर क्राइम से संबंधित विषय पर लोगों से चर्चा किया गया और गतिविधियां क इसी दौरान यातायात विभाग से टी. एस. आई. श्री संजय कुमार राय द्वारा यातायात के नियम आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया इसके बाद प्रवक्ता गोविन्द कुमार व विजय कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया|

प्रमाणपत्र वितरण के पश्चात डायट प्राचार्य सर व सभी प्रतिभागी

इस तरीके से पांच दिवसीय प्रशिक्षण सा कुशल संपन्न हुआ और अंत में डायट प्राचार्य सर ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया और प्रशिक्षण की समापन की घोषणा की गई|

जीवन कौशल प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में जीवन कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य हिफजुर्रहमान सर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।

डायट प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान सर द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए|

प्रशिक्षण में जनपद के विभिन विकासखंडो से से कुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया | प्रशिक्षण के शुरुआत में नोडल प्रवक्ता रेखा देवी द्वारा प्री टेस्ट का लिंक सभी शिक्षकों को भेजा गया सभी ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन किया इसके फल स्वरुप सत्र को आगे बढ़ते हुए W.H.O द्वारा निर्धारित 10 जीवन कौशल पर नोडल प्रवक्ता द्वारा संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों से एक-एक कौशल के साथ परिचय लिया गया | प्रशिक्षक मनोज तिवारी के द्वारा जागरूकता कौशल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। । प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में प्रतिवेदन लेते हुए सत्र प्रारंभ किया गया नोडल प्रवक्ता रेखा देवी द्वारा पारस्परिक संबंध कौशल तथा प्रशिक्षक रवि प्रकाश उपाध्याय द्वारा सम्प्रेषण कौशल पर विस्तृत रूप चर्चा किया गया। तथा इन कौशलों से संबंधित कई गतिविधियां कराई गई एवं उसका प्रस्तुतीकरण कराया गया इसी के साथ द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण समाप्त हुआ।

तृतीय दिवस के प्रशिक्षण का प्रथम सत्र का संचालन प्रशिक्षक मनोज तिवारी द्वारा भावना प्रबंधन कौशल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया एवं गतिविधियां भी कराई गई इसके बाद नोडल प्रवक्ता रेखा देवी द्वारा समानुभूति कौशल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया एवं गतिविधियां कराई| इस प्रकार तृतीय दिवस का प्रशिक्षण कार्य समाप्त हुआ।

चतुर्थ दिवस का प्रथम सत्र का संचालन नोडल प्रवक्ता रेखा देवी द्वारा तनाव प्रबंधन कौशल क्या है इसके कितने प्रकार होते हैं इन सभी पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया इसके बाद संदर्भदाता रवि प्रकाश उपाध्याय द्वारा समस्या समाधान कौशल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया एवं गतिविधि कराई गई और गतिविधियां का प्रस्तुतीकरण भी कराया गया इसी के साथ चतुर्थ दिवस का प्रशिक्षण समाप्त हुआ।

पंचम दिवस का प्रशिक्षण का प्रारंभ संदर्भदाता मनोज तिवारी द्वारा निर्णय लेना कौशल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया इसके पश्चात डायट प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह द्वारा सृजनात्मक चिंतन कौशल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। एवं गतिविधियां कराई गई।इसके बाद नोडल प्रवक्ता रेखा देवी द्वारा समालोचनात्मक चिंतन कौशल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया एवं गतिविधियां कराई गई और उसका प्रस्तुतीकरण कराया गया इस प्रकार से पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ |

डायट प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान सर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते हुए|

अंत में डायट प्राचार्य हिफजुर्रहमान द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया और प्रशिक्षण की समापन की घोषणा की गई और सभी लोगों को धन्यवाद किया गया।

कहानी सुनाने की प्रतियोगिता

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में आज दिनांक 21.10.2023 को "मेरी माटी मेरा देश' थीम पर सप्तम जनपद स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य हिफजुर्रहमान के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक चंद्रमणि मिश्र, निर्णायक समिति के सदस्य डॉ पवन कुमार नंदा प्राचार्य शिवा कॉलेज, डॉ हवलदार वर्मा डायरेक्टर रामतीर्थ पीजी कॉलेज उतरौला एवं डॉ सीमा तिवारी विभागाध्यक्ष (हिंदी )शक्ति स्मारक संस्थान बलरामपुर ने विभिन्न शिक्षाक्षेत्र से सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा सुनाई गई कहानियों का मूल्यांकन सकुशल संपन्न किया।

उक्त प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर पर श्रीमती कविता कंपोजिट विद्यालय बभनपुरवा रेहरा बाजार ने प्रथम स्थान एवं श्री अनूप कुमार वर्मा क०वि० बरगदवा सैफ पचपेड़वा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं प्राथमिक स्तर पर श्रीमती रिंकु प्रमाणिक क०वि० मानापार बहेरिया उतरौला बलरामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं श्री आकाश पाठक क०वि० मुबारकपुर रेहरा बाजार तथा श्री सचेंद्र नारायण तिवारी क०वि० बरदौलिया शिवपुरा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में श्री त्रिपुरारी पूजन व श्रीमती रेखा देवी आदि डायट प्रवक्ता उपस्थित रहे।

जलवायु परिवर्तन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में जलवायु परिवर्तन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ आदरणीय डायट प्राचार्य महोदय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया|

आदरणीय डायट प्राचार्य सर द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए

इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप मे एम0 एल 0 के 0 पी जी कालेज के भूगोल विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 अनुज कुमार सिंह व डॉक्टर विनीत कुमार आए थे। इस सेमिनार में जनपद में संचालित समस्त निजी डीएलएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया |डॉ अनुज कुमार सिंह ने जलवायु परिवर्तन के विषय में और उसमे होने होने वाले कारण के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की और बताया की वर्तमान समय में अगर हम जागरूक नहीं होंगे तो आने वाले समय में स्थित अत्यधिक भयानक हो जाएगी|इसी बीच डायट प्राचार्य महोदय ने डी एल एड प्रशिक्षुओ को जलवायु परिवर्तन के होने वाले विभिन्न प्रभाव पर चर्चा की और युवा वर्ग को इस विषय में विस्तृत रूप से सोचने और लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है|

दुसरे वक्त के रूप में डॉक्टर विनीत कुमार ने जलवायु परिवर्तन को रोकने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से बताया और इन्होंने वर्तमान पर दृश्य के साथ-साथ भविष्य में निरंतर पर्यावरण के प्रति हमें जागरूक होना होगा तभी जाकर इसमें सुधार हो सकता है| इसके बाद डायट प्रवक्ता गोविंद कुमार ने जलवायु परिवर्तन एक लंबे समय में होने वाली प्रक्रिया है इसके विषय में बताया और इसे संतुलित करने के लिए वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण पर अधिक जोर दिया |

आदरणीय डायट प्राचार्य सर द्वारा को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए |

इसके पश्चात डीएलएड प्रशिक्षुओ द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए गए जिनके प्रश्नों का उत्तर मुख्य वक्ता द्वारा दिया गया और डीएलएड प्रशिक्षुओ को संतुष्ट किया| इसके बाद सेमिनार का समापन हुआ गोविंद कुमार द्वारा मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डीएलएड प्रशिक्षुओ का धन्यवाद के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की मौके पर अन्य प्रवक्ता श्री राजकुमार ,श्री वेद प्रकाश चौरसिया , श्री विजय कुमार ,श्री पवन कुमार ,श्री अब्दुल वदूद , श्रीमती सपना वर्धन उपस्थित रहे | आदरणीय डायट प्राचार्य सर द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया|

बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित परआधारित पांच दिवसीय arp/ केआरपी का प्रशिक्षण आदरणीय प्राचार्य महोदय के निर्देशन में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

SRG श्री नवीन सिंह जी द्वारा इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों को f. l .n मिशन 2023 के अंतर्गत भाषा व गणित की कक्षा प्रक्रिया से जुड़े अनुभव पर चर्चा कर उपाय व समूह पर भी चर्चा किया गया साथ ही कालांश की रणनीतियां एवं योजनाओं पर चर्चा करते हुए रिमेडियल टीचिंग व समूह चर्चा का प्रस्तुतीकरण भी कराया गया|

SRG श्री प्रतिमा सिंह जी द्वारा अकादमी कोर्स 2023-24 की वार्षिक रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई साथ ही प्रवाह पूर्ण पठन और रेमेडियल शिक्षण योजना के बारे में वीडियो व प्रस्तुतीकरण किया गया|

SRG श्री आलोक कुमार शर्मा जी द्वारा NCF 2022 पर समझ विकसित करने के साथ ही भाषा और गणित के साथ संबंध को बड़े समूह में चर्चा किया गया

डायट प्रवक्ता श्री चन्द्रमणि मिश्र व महमुदुल हक जी द्वारा शिक्षक संदर्शिका का कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग रणनीतियां आदि पर चर्चा की गई साथ ही स्थानिक खेलो द्वारा कक्षा बार परिवेश की सामग्री से tlm निर्माण व समूह कार्य पर चर्चा किया गया। इस प्रकार से प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|

सभी प्रतिभागियों को आदरणीय प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया।

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों हेतु गणित किट आधारित प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान जी के निर्देशन में तीन दिवसीय (प्राथमिक विद्यालय स्तरीय) गणित किट के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।जिसमें हरैया सतघरवा, रेहरा बाजार तथा गैडास बुजुर्ग ब्लॉक से प्राथमिक विद्यालय स्तर पर गणित शिक्षण करने वाले शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में नोडल(प्रशिक्षण) श्रीमती सपना वर्धन तथा संदर्भ दाता‌ के रूप में पंकज पांडे ARPबलरामपुर, अमित कुमार सिंह ARP तुलसीपुर, विजय कुमार यादव ARP उतरौला तथा अरुण कुमार त्रिपाठी ARP हरैया सतघरवा द्वारा काफी रोचक तथा प्रभावी रूप से गणित किट के बारे में विस्तृत चर्चा तथा समूह गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया। प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत प्राचार्य श्री हिफजुर्रहमान जी तथा नोडल (गणित) श्रीमती सपना वर्धन द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

आदरणीय प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमापत्र देते हुए

आई0सी0टी प्रतियोगिता

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में प्राचार्य महोदय के निर्देशन में संचालित आईसीटी का कक्षा शिक्षण में प्रयोग विषय से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आईसीटी प्रशिक्षण के नोडल एवं प्रशिक्षक डॉक्टर त्रिपुरारी पूजन द्वारा आईसीटी से संबंधित मेंटीमीटर, कहूत एवं फ्री प्लान जैसे सॉफ्टवेयर द्वारा रोचक विधियां संचालित की गई,साथ ही olabs, PHET जैसे वेबसाइट के माध्यम से कक्षा शिक्षण में विज्ञान के प्रयोग को अधिक रुचिकर बनाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान किया गया। अन्य प्रशिक्षकों में श्रीमती प्रतिमा सिंह,श्री महमूद उल हक, श्री मलिक मुन्नवर ,श्री रविकांत चौधरी,श्री जीवन ज्योति यादव आदि द्वारा कक्षा शिक्षण में प्रयोग होने वाली आईसीटी डिजिटल सामग्री,ई क्रिएटर, ईमेल, गूगल शीट,माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, कियान एवं गणित, विज्ञान, भाषा में शिक्षण हेतु ई संसाधन के साथ सामाजिक विज्ञान में आई० सी ० टी० का कक्षा शिक्षण मे प्रयोग पर भी चर्चा की गई,साथ ही श्री प्रतिमा सिंह द्वारा आईसीटी साइबर सुरक्षा एवं कुछ प्रचलित साइबर क्राइम अटैक से साइबर सुरक्षा हेतु भारत सरकार के पहल के प्रति शिक्षकों को जागरूकता प्रदान की गई|

जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच विषय पर एक दिवसीय सेमिनार

आज दिनांक 12/12/2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में प्राचार्य महोदय के निर्देशन में एक दिवसीय सेमिनार (जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच विषय पर) का आयोजन किया गया|

सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डाक्टर आशीष कुमार लाल असिस्टेंट प्रोफेसर एमएलके पीजी कॉलेज ने g20 की स्थापना,उद्देश्य,एवं भारत में हुए शिखर सम्मेलन पर विस्तृत चर्चा की, डॉ प्रमोद कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर एम एल के पी जी कॉलेज ने g20 के प्रयास और गतिविधियों तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संगठन पर विस्तृत चर्चा की, डाक्टर आजाद प्रताप सिंह एम एल के पी जी कॉलेज ने g20 पर विस्तृत चर्चा की, सेमिनार में नोडल प्रवक्ता राजकुमार, प्रवक्ता विजय कुमार,प्रवक्ता डॉक्टर त्रिपुरारी पूजन, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह, प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा, एवम् निजी d.el.ed कॉलेज के प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा किया गया।

नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में आज दिनांक 9 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान समग्र शिक्षा के अंतर्गत नीपा नई दिल्ली के सहयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक के पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया इस प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य डायट श्री हिफजुर्र्हमान द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया प्रशिक्षण के शुभारंभ सत्र में प्राचार्य डायट महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को इस प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने नेतृत्व क्षमता में विकास करते हुए एक अच्छा नेतृत्वकरता बनकर विद्यालय को शिखर तक पहुंचाने की बात कही गई प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भ दाता डॉ नित्यानंद चतुर्वेदी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज इटई बलरामपुर तथा डॉ चंदन कुमार पांडे प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल मधवाजोत बलरामपुर के द्वारा जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को प्रशिक्षित किया जाएगा कि वह विद्यालय में किस प्रकार से अपने नेतृत्व के माध्यम से विद्यालय को एक सफल और मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित कर सकेंगे.इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा, वेद प्रकाश चौरसिया, राज कुमार के साथ साथ जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.|

आईसीटी प्रतियोगिता

प्राचार्य महोदय के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर द्वारा आयोजित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की आईसीटी प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंड से आए हुए शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शिक्षकों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कक्षा शिक्षण में विभिन्न तकनीकी के प्रयोग से कक्षा शिक्षण को रोचक बनाने हेतु विभिन्न प्रयासों को दर्शाया, दीक्षा एप, क्यूआर कोड, जियो जेब्रा, स्काईव्यू, OLABS, यू ट्यूब आदि शैक्षिक तकनीक से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डा० बसंत कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर एम०एल०के०पीजी कॉलेज, श्री पवन कुमार वर्मा, डायट प्रवक्ता बलरामपुर, श्रीमती प्रतिमा सिंह (एसआरजी) बलरामपुर, ने अपने कार्यों का निर्वहन किया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में डॉक्टर त्रिपुरारी पूजन डायट लेक्चरर बलरामपुर, व श्रीमती रेखा देवी प्रवक्ता, श्री गोविंद कुमार प्रवक्ता, श्री राजकुमार, प्रवक्ता, आदि उपस्थित रहे।

उर्दू भाषा आधारित शिक्षण पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण

आज दिनांक 09.02.2024 को परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों का उर्दू भाषा आधारित शिक्षण पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बलरामपुर में डायट प्राचार्य हिफजुर्रहमान के निर्देशन में प्रशिक्षण नोडल अब्दुल वदूद, डॉ. त्रिपुरारी पूजन, रेखा वर्मा, गोविंद कुमार एवं एस आर जी सदस्य महमूदुल हक की उपस्थिति में समाप्त हुआ। जनपद के विभिन्न विकासखंडो से कुल 83 शिक्षको ने प्रतिभाग किया |उर्दू भाषा के शिक्षण पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में शामिल एसआरजी सदस्य महमूदुल हक ने प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि बेसिक शिक्षकों को उर्दू भाषा सिखाने का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें उर्दू का इतिहास भी शामिल है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषा के प्रयोग, वर्णमाला, लिपि, व्याकरण के नियम और उसकी उपयोगिता, शिक्षण योजना और डायरी प्रविष्टि के साथ-साथ कक्षा में प्रयुक्त होने वाली सहायक सामग्री पर विस्तार से चर्चा की गई है और इसके साथ ही कुछ गतिविधियाँ भी की गई हैं और उनके प्रस्तुतिकरण भी कराए गए हैं। ये प्रशिक्षित शिक्षक नई तकनीकों का उपयोग करके अपने स्कूलों में उर्दू पढ़ने वाले बच्चों के लिए भाषा को आसान और रूचिपूर्ण बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में कमरुद्दीन अंसारी, मुहम्मद उस्मान, मुहम्मद अकरम खान, मलिक मनवर अली, फरीद अहमद मदारी शामिल रहे। शिक्षण के अंत में प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर एक काव्यगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित मास्टर ट्रेनरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों को प्रेरित किया कि किस प्रकार भाषा के लेखन अभिव्यक्ति का गुण बच्चों में भी विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। निपुण भारत के अंतर्गत मौखिक भाषा विकास एवं अभिव्यक्ति का कौशल ही बच्चों को निपुण बनाता है। अंत में प्रमाण पत्र वितरण के बाद प्रशिक्षण नोडल अब्दुल वदूद ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

संस्कृत किट प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में तीन दिवसीय संस्कृत भाषा किट का प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को डायट प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया डाइट प्रचारिणी प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के प्रशिक्षण को सीख कर विद्यालय स्तर तक इसका ज्ञान पहुंचाएं शिक्षण कार्य के दौरान इसका प्रभावी प्रयोग शिक्षकों द्वारा किया जाए। इस समय प्रशिक्षण प्रभारीश्री पवन कुमार वर्मा प्रशिक्षण के नोडल श्री चंद्रमणि मिश्र,श्री गोविंद कुमार ,श्री विजय कुमार व अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे।

कला एवं संस्कृति (रंगोत्सव) कार्यक्रम

आज दिनांक 20 2 2024 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में प्राचार्य जी की अध्यक्षता में कला एवं संस्कृति (रंगोत्सव) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इसी कड़ी में नोडल प्रवक्ता विजय कुमार व श्रीमती रेखा देवी ने को प्राचार्य जी को पुष्प पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, उसके बाद एक-एक तारा जाकर लोगों के कलाकृतियां का अवलोकन किया और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे जिसमें संकाय के सदस्य श्री त्रिपुरारी पूजन श्री गोविंद कुमार ,श्री राजकुमार ,सपना वर्धन ,श्री अब्दुल बद्दू श्री पवन कुमार वर्मा ,श्री वेद प्रकाश चौरसिया चन्द्रमणि मिश्र एवं डायट के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे|

आज दिनांक 21 2 2024 को संस्थान बलरामपुर में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर एवं का सीईओ दरवेश कुमार की गरिमा गरमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें नोडल प्रवक्ता श्री विजय कुमार व रेखा देवी , श्री त्रिपुरारी पूजन श्री गोविंद कुमार श्री राजकुमार सपना वर्धन श्री वेद प्रकाश चौरसिया व डायट के सभी स्टाफ उपस्थित रहे|